फेसबुक पर की अगर ये 8 गलती, तो हो जायेंगे हमेशा के लिए ब्लॉक.

0
1157

फेसबुक को लगभग हर इंसान यूज़ करता है पर फेसबुक को यूज करने वाले नहीं जानते होंगे कि आपकी एक गलती आपको हमेशा के लिए फेसबुक से ब्लॉक करवा सकती है.

फेसबुक पर आज कल कई ऐसी चीजें होती हैं जिससे फेसबुक खुद अकाउंट ब्लॉक कर देता है. फोटो शेयर करने की बात हो या लाइक करने की, फेसबुक की ये चीज हमारे डेली रुटीन में शामिल है. लेकिन इसको डेली यूज करने वाले नहीं जानते होंगे कि फेसबुक पर एक गलती आपको हमेशा के लिए फेसबुक से ब्लॉक करवा सकती है. आज हम आपको बताते हैं फेसबुक की ऐसी 8 गलतियां, जिससे आप फेसबुक से हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकते हैं:

गलती 1: बहुत ज्यादा मैसेज भेजने पर
फेसबुक के हेल्प पेज पर ब्लॉकिंग पॉलिसी के अनुसार अगर कोई यूजर बहुत कम समय में ज्यादा लोगों को मैसेज भेजता है और जिन लोगों को ये मैसेजेस भेजे गए हैं उनमें से अधिकतर लोग इसे unwelcom मार्क कर देते हैं तो कुछ समय के लिए यूजर का अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.

गलती 2 : हेट स्पीच पोस्ट करने पर
फेसबुक पॉलिसी के अनुसार किसी व्यक्ति, कम्युनिटी के ग्रुप के अगेंस्ट हेट स्पीच पोस्ट करने पर आपको फेसबुक अकाउंट कुछ घंटों के लिए ब्लॉक हो सकता है.

 

गलती 3 : गलत फोटो या वीडियो अपलोड करने पर
फेसबुक वॉर्निंग पॉलिसी में साफ-साफ लिखा गया है की ऐसी फोटोज या वीडियो जिसमें ड्रग यूज, न्यूडिटी या किसी भी तरह का अब्यूजिव ग्राफिक कंटेंट शेयर करने वाले अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इससे बचने के लिए अगर आपने ऐसी कोई भी फोटो या वीडियो पोस्ट या शेयर न करें.

गलती 4 : अनऑथराइज्ड कंटेंट पोस्ट करने पर
अगर आपके पास किसी कंटेंट (फोटो, टेक्स्ट या वीडियो) को शेयर करने का अधिकार न हो तो इसे अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर न करें. ऐसा करने पर फेसबुक पहले वॉर्निंग भेजती है. अगर वॉर्निंग के बाद भी ऐसे कंटेंट शेयर करते हैं तो या तो कंपनी ऐसे कंटेंट को आपके अकाउंट से खुद रिमूव कर देगी या फिर आपका अकाउंट कुछ दिन के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा. ये जानकारी फेसबुक पॉलिसी के वार्निंग सेक्शन में दी गई है.

गलती 5 : Poke करके परेशान करने पर
फेसबुक पर लोगों को पोक करके उन्हें परेशान करना आपकी आदत है तो इसे छोड़ दें. ऐसा करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है.

गलती 6 : 200 से ज्यादा ग्रुप ज्वॉइन करने पर
फेसबुक किसी यूजर को ज्यादा से ज्यादा 200 ग्रुप्स ज्वॉइन करने की परमीशिन देता है. इससे ज्यादा ग्रुप ज्वॉइन किये तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है.

गलती 7 : न जानने वालों को रिक्वेस्ट भेजने पर
फ्रेंड रिक्वेस्ट ब्लॉक सेक्शन में ये लिखा गया है कि अगर आप ऐसे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट या गेमिंग रिक्वेस्ट भेजते हैं जिन्हें आप नहीं जानते और उन्होंने आपके खिलाफ रिपोर्ट कर दिया तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.

गलती 8 : दोस्तों के कहने पर
यदि आपका कोई दोस्त गलती से आपके किसी कंटेन्ट को या तो अपमानजनक कह दे या उसे SPAM बता दे तो भी अकाउंट लॉक भी हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here