मेहनत के बावजूद इस डेट आफ वर्थ के लोगों को क्यों नहीं मिलती कारोबार में सफलता, जानें!

0
1338
आज के दौर में लगभग अधिकतर लोग खुद का बिजनेस खोलने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और दिन रात कठिन परिश्रम के बाद भी उतने सफल नहीं हो पाते जितना सोचकर वह बिजनेस की शुरूआत करते हैं जबकि वहीं कुछ लोग उतनी मेहनत नहीं करते जितना अच्छा आउटपुट उन्हें मिलता है। इससे एक बात तो साफ है कि सफलता और असफलता में कहीं ना कहीं भाग्य की भी अहम भूमिका होती है। आज हम बात कर रहें हैं कि किस तारिख पर पैदा होने वाले व्यक्तियों को बिजनेस में सफलता मिल सकती है और कौन असफल रह जाता है।
न्यूरोलाॅजी के मुताबिक 1 अंक के कारोबारियों में बिजनेस को अपने दम पर आगे ले जाने की काबिलियत होती है जबकि 4 अंक वाले ज्यादा आगे तक नही जा पाते। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है।
न्यूरोलाॅजी की मानें तो नंबर 4 को अच्छा सबाॅर्ड़िनेट माना जाता है। वह कारोबार में बहुत अच्छे सफल नहीं रहते क्योंकि 4 अंक वाले को अच्छा लीडर नहीं माना जाता, वह दूसरों के लीडरशीप में ज्यादा अच्छा काम करते हैं।

कैसे पता चलता है नंबर 4
जिनके जन्म का तारिख में नंबर 4 आता है जैसे 4, 13, 22 और 31, जिनके कुल अंक को मिलाकर 4 का योग आता हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here