तीन दिवसीय बच्छणस्यॅॅू महोत्सब का आज हुआ सुभारंभ, स्थानीय उत्पादों को दिया जायेगा महत्व।

0
1511
तीन दिवसीय बच्छणस्यूॅ महोत्सब का उद्घाटन आज क्षेत्रीय विघायक भरत सिहं चैधरी ने किया। पहली बार बच्छणस्यॅू में इस तरह के मेले का आयोजन किया गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में जिला प्रशासन की ओर विभागों के स्टाल भी लगाये गये हैं साथ ही स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
 ग्राम पंचायतों की बच्छणस्यॅू पटटी के ग्रामीण इस मेले में भाग ले रहे है। जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्रतिभाग करने के लिए एक अवसर मिलेगा। बच्छणस्यॅू पटटी के मध्य बैरागणा में मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद जोशी ने बताया कि यह आयोजन मेले का मिलन है। और इस मेले से सौहार्दपूर्ण जानकारी स्थानीय लोगों को मिलेगी।
वहीं क्षेत्रीय विघायक भरत सिहं चैधरी ने कहा कि जनपद रूद्रप्रयाग में  पटटी बच्छणस्यॅॅ क्षेत्र का एक ऐसा इतिहास और परंपरा रही है जिसको कोई भूल नहीं सकता। मेला गाँव की परंपरा है जिसे संजोने का काम हम लोग कर रहे हैं। लेकिन जरूरत है इस परंपरा को आगे बढाने की और निरंतर आगे चलाने की और जनपद के साथ देश प्रदेश में अपनी एक पहचान बनाने की। साथ ही राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्धारा चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ इस मेले के माध्यम से मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here