समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी!

0
1137

 रुद्रप्रयाग, कुलदीप राणा:  रुद्रप्रयाग जनपद के उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जनपद के 400 उपनल कर्मचारियों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार समान कार्य समान वेतन की मांग की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों और प्रोजेक्टों में कई पदों को खत्म कर दिया गया है जबकि उनकी जगह पर उपनल कर्मचारियों की भर्ती की गई है लेकिन प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उपनल कर्मचारियों को हटा दिया जाता है, जिससे उसका भविष्य मझधार में रहता है। कर्मचारियों ने मांग की है कि इस प्रथा को खत्म किया जाए और उपनल कर्मचारियों को पक्का किया जाए। कलेक्ट्रेट परिसर में इस दो दिवसीय संकेतिक धरने के माध्यम से उपनल कर्मियों द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिनों के भीतर सरकार मांगें नहीं माती है और उपनल कर्मियों के पक्ष में ठोस निर्णय नहीं लेती है तो जनपद के सभी उपनल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेेंगे। उपनल कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here