खुशखबरी: उत्तराखंड में बनने जा रहा है पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट!

0
1291

उत्तराखंड, खुशखबरी:  ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है। खास बात यह है कि ये उत्तराखंड का पहला अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह एयरपोर्ट 1500 एकड़ जमीन पर बनाया रहा है। एयरपोर्ट को भारतीय सेना और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तैयार कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल सेना भी करेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस एयरपोर्ट को तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने भूमि के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया है। सर्वे की टीम ने इस बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। सर्वे टीम के मुताबिक रामपुर रोड में रेलवे फाटक के पास राजमार्ग से सटी हुई जमीन सबसे उपयुक्त है।

खास बात यह है कि इसी जगह पंतनगर हवाई अड्डे को भी शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल सेना द्वारा भी किया जाएगा। काफी वक्त पहले से सेना इस क्षेत्र में एक बड़ा हवाई अड्डा बनाना चाह रही थी। ऐसा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो रहा है, जहां एयर फ़ोर्स के विमान और फाइटर जेट भी उड़ान भर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सामरिक दृष्टि से चीन की हर चालाकी पर भी नजर रखी जा सकेगी।

रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग से सटे इलाके में 1000 से 1500 एकड़ में एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस एयरपोर्ट के लिए अनुमति मिल गई है। इसके बाद जिला प्रशासन के साथ जमीन चिन्हित कर दी गई है।  पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस.के सिंह ने बताया कि ये उत्तराखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा और इस एयरपोर्ट को सेना की मदद से बनाया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here