मंगलवार और शनिवार को अगर करेंगे हनुमान जी का यह उपाय तो दूर हो जायेंगे सभी संकट, खबर पढ़े!

0
1184

मंगलवार और शनिवार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आदर्श दिन माने जाते हैं। ज्योतिषियो के अनुसार इन दोनों दिन हनुमान जी का व्रत व पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। सुंदरकांड का पाठ करके हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है। यदि श्रध्दा भाव से हनुमान जी की उपासना की जाए, तो हनुमान जी अपने भक्तों की हर तकलीफ को दूर कर देते हैं।
अगर भी आप चाहते है अपनी परेशानियों से छुटकारा तो अवस्य करे हनुमान जी से जुड़ा ये उपाय।

इसके लिए सुबह (सूर्य उदय से पहले) स्नान करले फिर पीपल के पेड़ से 11 पत्ते बिना कटे हुए तोड़ लें और उन पत्तो पे कुमकुम या हल्दी से ‘श्रीराम’ नाम लिख दे। ज्योतिषियो का मानना है कि पूजा में श्रीराम का नाम होने से हनुमान जी जल्दी ही प्रसन्न होते हैं और इच्छा जल्दी पूरी होती है। सभी पत्तो पे श्रीराम का नाम लिखने क बाद उन पत्तो की एक माला तैयार करले फिर हनुमानजी को अर्पित कर दे। इस उपाय को मंगलवार को तो करे ही पर शनिवार के दिन किया गया यह उपाय,आपके शानी दोष को हटा देता है।
अगर आप किसी प्रकार की पीड़ा या रोग से पीड़ित है तो मंगलवार या शनिवार के दिन इस मंत्र के जाप मात्र से आपकी पीड़ा दूर हो जायेगी।
हनुमान अंगद रन गाजे हांक
सुनत रजनीचर भाजे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here