अफसर हो तो दीपक रावत जैसा, आप भी पढ़कर रह जायेगें हैरान….

0
1056

शैली श्रीवास्तव- डीएम हो तो ऐसा। जीं हां यह हम नहीं कर रहे बल्कि,यह हरिद्वार के आम लोग कह रहे है आपकों बता दें कि हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत अपने एक्शन को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते है। डीएम दीपक रावत ने आधी रात को सिडकुल स्थित दो बड़ी फैक्ट्री में छापेमारी की। डीएम सेंचुरी मेटल्स और रॉकमेंन इंडस्ट्रीस पहुंचे तो देखा कि दोनों फैक्ट्री से काला धुआं निकल रहा था जिसके चलते आस-पास के क्षेत्रों में भारी प्रदूषण फैल रहा था। जिसे देख डीएम दीपक रावत ने आरओ प्रदूषण को जमकर फटकार लगाई। प्रदूषण विभाग की सांठगांठ से चल रही फैक्ट्री जबकि सेंचुरी स्क्रेप के पास प्रदूषण का एनओसी भी नहीं है। वहीं आरओ ने बताया सेंचुरी स्क्रैप को चलने की अनुमति नहीं दी गयी थी। इसके अलावा सिडकुल में 55 औद्योगिक इकाइयों को चलने की एनओसी नही दी गयी। डीएम रावत ने आरओ कों ऐसी फैक्ट्रियों पर तत्काल छापेमारी कर कार्रवाई के आदेश दिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here