प्रधानमंत्री का सपना उत्तराखंड़ में हो रहा है तेजी से पूरा.. आप भी देखिये

0
1050

शैली श्रीवास्तव- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य का सपना पूरा करने में उत्तराखण्ड बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं कों देखते हुए रूड़की के गांव में सैनिटरी नैपकिन यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने स्कूल की छात्राओं कों सैनिटरी नैपकिन बाटे। वहीं रेखा आर्या ने बताया कि महिलाओं की स्वच्छता के प्रति प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है इसी के तहत बहुत कम मूल्य पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि महिलायें माहवारी के दिनों में सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग अवश्य करें ,ताकि वो सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों से बच सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, लेकिन इस अभियान में सामान्य नागरिकों को भी अपना योगदान देना होगा। प्रदेश के लोगों को सामने आना होगा, ताकि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महिलाओं की स्वच्छता और स्वस्थता का अभियान सफल हो सके।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here