दो कमेटी संचालन लेकर भागें लोगों के करोडो़ं रुपये, पुलिस जुटी जांच में……

0
746

हरिद्वार- लक्सर कस्बे में कमेटी चलाने का धंधा काफी पुराना है। पहले चुनिंदा लोग दस से पचास हजार रुपये तक की रकम की ही कमेटी चलाया करते थे। पिछले करीब एक दशक से जहां नए लोगों ने कमेटी का संचालन शुरू किया है, वहीं कमेटी का स्तर भी बढ़कर दस लाख रुपये तक पहुंच गया है। कमेटी बड़ी होने के कारण कमेटी संचालकों के अक्सर गायब होने की खबरें भी आ रही हैं। फिर एक बार दो कमेटी संचालक स्थानीय व्यापारियों की करीब डेढ़ करोड़ की रकम डकार कर लापता हो गए। इनमें से एक पर एक करोड़ और दूसरे पर पचास लाख की देनदारी बताई जा रही है। जिसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की है।रकम जमा करने का साक्ष्य न होने के कारण पुलिस कों कार्रवाई में कठिनाई आ रही है। लक्सर के अजय वर्मा, आदि व्यापारियों ने कोतवाल से मिलकर बताया कि उन्होंने मेन बाजार के एक व्यापारी के यहां कमेटी की रकम जमा की थी। कमेटी की अवधि पूरी हो चुकी है। और अब कमेटी संचालक उनकी करीब एक करोड़ रुपये की रकम लेकर लापता हो गया है। यही नहीं, सोसायटी रोड निवासी एक अन्य कमेटी संचालक भी पिछले चार, पांच दिन से गायब बताया गया है। व्यपारियों ने बताया कि संचालक कमेटी में बीस से पचास सदस्य बनाकर उनसे रोज निश्चित रकम जमा कराते हैं। बीस से तीन दिन में कुल जमा रकम का ड्रा होता है। सबसे अधिक बोली लगाने वाले सदस्य को रकम दी जाती है। बोली से मिलने वाली रकम सभी सदस्यों में बांट दी जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here