उत्तरकाशी में नमामि गंगे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, इस प्रतियोगिता के विजेता अब द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में होंगे शामिल…

0
1087

उत्तरकाशी– उत्तरकाशी में नमामि गंगे क्विज का आयोजन किया गया। इस दौरान गंगा को प्रदूषण से बचाने व स्वच्छ रखने हेतु राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विद्यार्थियों, शिक्षकों को एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने शपथ दिलाई। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत राज्य परियोजना प्रबंधन नमामि गंगे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखंड के आयोजित कार्यक्रम में नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई।

शपथ में अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थलों को साफ-सुथरा बनाए रखने व लोगों को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करने गंगा में कूड़ा-कचरा वह पॉलीथिन नहीं डालने की अपील की गई। इसके उपरांत विद्यार्थियों की नमामि गंगे क्विज आयोजित की गई। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आरएस रावत, अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पुरी, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर 366 छात्र-छात्राओं ने गंगा क्विज प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा मे प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा में 75 वैकल्पिक प्रश्नों की बुकलेट समस्त टीमों को दी गई जिन्हें पूरा करने के लिए डेढ घंटे का समय दिया गया था। सभी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए देहरादून नमामि गंगे प्रोजेक्ट को भेजी जाएगी। प्रदेश स्तर से परिणाम 12 सितम्बर को घोषित किया जाएगा। प्रथम चरण में प्रत्येक जनपद से जूनियर की आठ व सीनियर की आठ टीम द्वारा राज्य स्तर पर 16 सितम्बर को आयोजित द्वितीय चरण क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here