डीएम पौड़ी दे रहे है टूरिज्म को बढ़ावा, 16 से 27 सितम्बर तक चलाया जा रहा है साहसिक एडवैंचर, लोगों के साथ साथ डीएम पौड़ी उठा रहे है इसका लुफ्त….

0
884

उत्तराखंड़{पौड़ी}- त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में लगातार टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। त्रिवेंद्र सरकार के इसी सपने को साकार करने के लिए डीएम पौड़ी सुनील कुमार लगातार प्रयास कर रहे है। इसी कडी मे पौड़ी मे पर्यटन फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दे कि पौड़ी मे पर्यटन दिवस को इस बार पर्यटन पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है जिसको लेकर 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलने वाले साहसिक एडवैंचर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैइसी कड़ी में आज माउंटेन बाईकिंग रैली का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘देखो अपना देश’ रखी गयी माउंटेन बाईकिंग रैली में स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी लोगों ने भी इसमें बढ चढकर हिस्सा लिया। पौड़ी के कंडोलिया मैदान से खिर्सू तक जाने वाली माउंटेन बाईकिंग रैली को डीएम पौड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी माउंटेन बाइकिंग का लुफ्त उठाया। डीएम पौड़ी ने साहसिक खेलों को पर्यटन क्षेत्र के विकास में एक बेहतर पहल बताया। बताते चलें कि पर्यटन पर्व को लेकर 27 सितम्बर तक माउंटेन बाईकिंग समेत लैंसडाउन में ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग कार्यक्रम, स्वर्गाश्रम में योगा व जनपद में तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटन दिवस तक इसी तरह से आयोजित किये जायेंगे, जिनका मकसद पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देना है जिससे पर्यटक पौड़ी पहुंचकर यहां की सुंदरता को निहार सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here