राजस्थान में सीमा पर एक बार फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन…..

0
1350

राजस्थान के सीमांत श्रीगंगानगर सेक्टर में मंगलवार को एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन देखा गया है। जिसके चलते गोलीबारी हुई और लोग डर गए। पुलिस के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले के हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में गंग कैनाल के बाइफिरकेशन हेड के आसपास सुबह करीब छह बजे के बाद आधे घंटे तक धमाकों और गोलियां चलने की आवाज आ रही थी। सूत्रों का कहना है कि ये आवाजें सीमा पर संदिग्ध ड्रोन (यूएवी) के दिखने के बाद आने लगीं। दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में गोलियां चलने और धमाकों की आवाज आई थीं। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध ड्रोन को हवा में ही उड़ा दिया गया, लेकिन इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बीते तीन-चार दिन से ऐसे ही संदिग्ध ड्रोन भारतीय सेना हवा में नष्ट कर रही है। अभी तक इस जिले के साथ लगती सीमा पर पांच ड्रोन मार गिराए गए हैं। इससे पहले शनिवार को भी राजस्थान सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जब वहां मौजूद सीमा बल ने उसे मार गिराने की कोशिश की तो वह वापस पाकिस्तान लौट गया। समाचार एजेंसी एएनआई को बीएसएफ ने बताया कि ये पाकिस्तान का दूसरा ड्रोन था। इस ड्रोन पर जब जवानों ने फायरिंग की तो यह भी वापस लौट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here