बड़ी खबर:- अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का हार्ट हार्ट अटैक से निधन….

0
1509

बॉलीवुड में एक्शन को नए आयाम तक पहुंचाने वाले वीरू देवगन ने आज आखिरी सांस ली। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने 1967 में फिल्म ‘अनीता’ से बतौर स्टंटमैन बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे और पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुंबई के सांताक्रुज हॉस्पिटल में एडमिट थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरू का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वीरू देवगन का अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के विले पार्ले में 6 बजे होगा। वीरू देवगन ने हिंदी सिनेमाजगत में करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन सीन को डायरेक्ट किए हैं। एक्शन सीन डायरेक्ट करने के अलावा वीरू देवगन ने साल 1999 में ‘हिंदुस्तान की कसम’ फिल्म को डायरेक्ट भी किया। वीरू देवगन ने ‘आज का अर्जुन’, ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’, ‘विजय पथ’, ‘दिलजले’, ‘एक ही रास्ता’, ‘प्रेम रोग’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘खून भरी मांग’ जैसी कई फिल्मों के स्टंट सीन कोरियोग्राफ किए हैं। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि वीरू देवगन स्टंट सीन डायरेक्ट करने के अलावा एक्टर, प्रोड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर के फील्ड में भी काम किया। वीरू देवगन ने बतौर एक्टर महज तीन फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में ‘क्रांति’, ‘सौरभ’ और ‘सिंहासन’ शामिल हैं। वहीं ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘दिल क्या करे’ और ‘सिंहासन’ फिल्म को प्रोड्यूस किया। इसके साथ ही ‘विश्वात्मा’ और ‘मेरा पति सिर्फ मेरा है’ फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम किया। इसके साथ ही बेटे अजय देवगन की फिल्म ‘जिगर’ जो कि साल 1992 में रिलीज हुई थी उसके राइटर भी थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here