कांग्रेस का सरकार पर निशाना, कहा- एडवाइजरी से डरे हुए हैं जम्मू-कश्मीर के लोग…..

0
3271

सरकार द्वारा कश्मीर एडवाइजरी जारी करने के बाद घाटी में सियासत तेज हो गई है। वहीं, कांग्रेस ने भी कश्मीर एडवाइजरी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा कल जारी की गई एडवाइजरी चिंताजनक है और पूरे देश के साथ जम्मू-कश्मीर के लोग भी डरे हुए हैं। किसी भी सरकार ने कभी भी पर्यटकों को वापस जाने के लिए नहीं कहा। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आजाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बयान देना चाहिए ये उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा, सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को राज्य में क्यों भेजा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा को रोकने और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को राज्य छोड़ने के लिए कहने के बाद हर कोई सदमे की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भय और आशंका के माहौल ने राज्य को जकड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here