बौखलाया पाकिस्तान जंग की तैयारी में, लद्दाख के नजदीक तैनात किए लड़ाकू विमान……

0
819

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विवादित प्रावधानों को खत्म किए जाने से नाराज पाक अब जंग की तैयारी कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन न मिलने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिशों में लग गए हैं। पाक ने गिलगित बलिस्तान में स्थित स्कर्दू हवाई अड्डे पर अपने जेएफ-17 युद्ध विमानों को तैनात कर दिया है। यह हवाई अड्डा लद्दाख के नजदीक स्थित है। भारतीय खुफिया एजेंसियां पाक सेना की इन गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना लद्दाख के नजदीक स्थित अपने अग्रिम चौकियों पर भारी हथियार और सैन्य साजो-सामान को एकत्रित कर रही है। शनिवार को पाकिस्तानी वायुसेना के तीन सी-130 हरक्यूलस परिवहन विमानों ने सैन्य साजो-सामान को लद्दाख के नजदीक गिलगित बलिस्तान में स्थित स्कर्दू हवाई अड्डे पर पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अग्रिम मोर्चे पर जिन सैन्य साजो-सामानों को पहुंचाया है उसमें से अधिकतर का उपयोग युद्ध के दौरान लड़ाकू विमानों की सहायता के लिए किया जाता है। पाकिस्तान द्वारा किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए भारतीय सेना और वायुसेना पूरी तरह से तैयार हैं। भारत की खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान की हर हरकत पर नजदीक से नजर बनाए हुए हैं। सीमा पर सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। सेना, वायुसेना और नौसेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही हैं। इस बाबत रक्षा खरीदारियों में भी तेजी देखी जा रही है। हाल में ही सेना ने पाक के बैट(बार्डर एकशन टीम) के पांच से सात घुसपैठियों को ढेर कर दिया था। ये सभी भारत में किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here