मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, उत्तराखंड में लागू हो सकता है NRC, मंत्रिमंडल की बैठक में करेंगे विचार-विमर्श………

0
699

देहरादून- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू किए जाने की सराहना करते हुए उत्तराखंड में भी एनआरसी लागू करने की बात कही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस यानि एनआरसी लागू करने पर विचार किया जा सकता है। एनआरसी को घुसपैठ रोकने का सबसे अच्छा तरीका बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा है और जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड भी एनआरसी लागू करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में वह मंत्रिमंडल से विचार विमर्श करेंगे और उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि असम में 31 अगस्त को जारी हुई यानी फाइनल एनआरसी के बाद से बीजेपी शासित प्रदेशों से एनआरसी लागू करने को लेकर खबरें आ रही है। चुनावी मोड में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणाम में एनआरसी लागू करने की बात कही है। इसके अलावा खबर यह भी है कि महाराष्ट्र सरकार भी राज्य में असली नागरिकों की पहचान में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य का गृह मंत्रालय अवैध नागरिकों के लिए हिरासत केंद्र तक बनाने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here