मसूरी नगर पालिका पटरी व्यापारी ने किया विषैला पदार्थ का सेवन, अस्पताल में भर्ती……

0
6423

देहरादून- नगर पालिका द्वारा माल रोड से पटरी व्यवसायियों को हटाने के बाद मंगलवार को एक पटरी व्यवसाई ने विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है वही क्षेत्रीय सभासद गीता का कहना है कि मसूरी में इस तरह की घटना पहली बार हुई है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारी अपनी मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता उनकी मांगों को मानने के बजाय नगरपालिका में कार्य बहिष्कार कराने के साथ ही धरना प्रदर्शन की धमकी दे रहे हैं जो कि शहरी हित में नहीं है ।

इस मौके पर अंकुर सैनी के भाई सौरभ सैनी ने नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा की नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि माल रोड पर पट्टी लगाने के बजाय जहर खा कर मर जाओ। वहीं दूसरी ओर, जहां नगर पालिका परिषद मसूरी पालिका अध्यक्ष के साथ हुई अभद्रता को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं तो दूसरी ओर घटना के आरोपी अपनी मांगों को लेकर विषैला पदार्थ खाकर सिविल अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं द्ध उक्त घटना से जहां शहर की फिजा धूमिल हो रही है वहीं हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। वहीं दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर नगर पालिका कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं व नगरपालिका कर्मचारी संघ के साथ मसूरी के विभिन्न संगठन रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है तो दूसरी ओर, माल रोड के दोनों बैरियर खोल दिए गए हैं जिससे माल रोड पर व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। शहर में चारों गदगी फैल गई है व,विद्युत आपूर्ति के साथ ही नगरपालिका कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here