हरियाणा में अटकी बीजेपी, महाराष्ट्र में वापसी, उद्धव ठाकरे बोले 50-50 का फॉर्मूला…..

0
1148

महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा-शिवसेना गठबंधन एकबार फिर सत्ता में वापसी को तैयार है जबकि हरियाणा में भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। यहां बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है और 38 सीटों पर वह आगे चल रही है। कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार बस खत्म होने वाला है। चुनावी रुझानों पर नडर डालें तो दोनों राज्यों की तस्वीर लगभग साफ हो रही है। जहां महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनना तय माना जा रहा है, वहीं हरियाणा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। हरियाणा में सियासी गठजोड़ की तैयारी कर रही है। हरियाणा में त्रिशंकु सरकार के आसार नजर आ रहे हैं।

वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और हमारे बीच जो तय हुआ था हम उसी पर आगे बढ़ेंगे। जो तय किया गया है वह आपको सही समय पर पता चल जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 50-50 का फॉर्मूला तय किया गया है। चर्चा होनी चाहिए और फिर यह तय किया जाना चाहिए कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पिता होने के नाते मुझे अपने बेटे पर गर्व है। मुझे खुशी है कि लोगों ने उसे इतना प्यार दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here