निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा 330 महिलाओं की निःशुल्क जाँच

0
908
डॉ सुमिता प्रभाकर , वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ, देहरादून। निःशुल्क शिविर में मरीज़ो को देखते हुए

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब द्वारा आयोजित मेगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।  इस मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने डॉ सुमिता प्रभाकर के नेतृत्व में महिला स्वास्थ, स्तन की बीमारी की जांच, एवं सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए मोबाइल कॉल्पोस्कोपी की सुविधा दी, डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा 300 से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। संस्था द्वारा चलाये जा रहे स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओं की स्तन जाँच, मोबाइल कॉल्पोस्कोपी किया गया।  महिलाओं को स्वयं स्तन परिक्षण की जानकारी भी दी गयी एवं ज्ञान वर्धक सामग्री भी वितरित की गयी।  शिविर में आयी महिलाओं को बताया गया की वह कैसे स्वयं को एवं अपने आसपास की महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरूक कर सकती हैं।

कपकपाती ठण्ड में जनसेवा के लिए आये पाथवे स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के होनहार छात्र बने मिसाल 

दिल्ली से आये पाथवे स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को सर्टिफिकेट देती कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर

इस अवसर पर संस्था की तरफ से मेडिकल टीम के साथ कुछ वालंटियर्स ने भी प्रतिभाग किया । संस्था की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली स्थित पाथवे स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ओजस्विन सिंह, नितिन अरोड़ा एवं वरुण सिंह ने इस शिविर में प्रतिभाग किया । संस्था द्वारा सभी वालंटियर्स को सर्टिफिकेट दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here