सीएम योगी बोले- कोरोना के संकट से उबरा देश, लेकिन सावधानी अभी भी जरूरी…..

0
709

सीएम योगी ने कहा कि इस सदी की भीषण महामारी कोरोना से मानवता के सामने जो संकट खड़ा हुआ था प्रधानमंत्री के नेतृत्व के देश उस संकट से उबर चुका है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों में की संख्या में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि दो माह पहले जहां 68 हजार केस थे वहीं आज 10 हजार से कम केस हैं। आज उत्सव का दिन है जब देश में दो वैक्सीन लांच हो गई है। जो 16 जनवरी से लगनी शुरु हो जाएगी। लेकिन जबतक ये लोगों तक पहुंचे सावधानी जरुरी है। इसके लिए ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ का पालन अवश्य करें। कहा कि कोरोना से देश की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने एवं सफलता पूर्वक इस आयोजन को संपन्न करने में तभी सफलता मिलेगी। मैं देशवासियों को पुन: मकर संक्रांति हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विश्वास व्यक्त करता हूं कि मकर संक्रांति श्रद्धालु के जीवन में उमंग और उत्साह भी भरेगा। यह मान्यता है कि मकर संक्रांति से भगवान सूर्य देव उत्तरायण भी होते हैं, सतानत धर्म की परम्परा के मुताबिक यह एक प्रशस्त एवं शुभ तिथि मांगलिक कार्यो के लिए मानी जाती है। हर प्रकार के मांगलिक कार्य आज के बाद शुरू हो जाएंगे। आज की तिथि एक उत्साह उमंग के साथ देश एवं प्रदेश वासियों के लिए है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here