राहत की खबर:उत्तराखंड में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत,बीएचईएल करेगा ऑक्सीजन की आपूर्ति…….

0
465

हरिद्वार-कोरोना के दहशत भरे दौर में हरिद्वार से अच्छी खबर सामने आ रही  है। दरअसल अस्पतालों में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादात के चलते अस्पतालों में जल्द ही ऑक्सीजन की किल्लत होने की आशंका जतायी जा रही है । लेकिन इस बीच राहत कि बात ये है कि बीएचईएल जल्द ही सूबे में ऑक्सीजन की आपूर्ति करवा सकता है। हरिद्वार के डीएम सी.रविशंकर ने इस बाबत चर्चा किए जाने की पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना संक्रमित पूर्व मेयर मनोज गर्ग होम आइसोलेट हैं। बीते रोज उन्होंने फोन पर बीएचईएल प्लांट से ऑक्सीजन को लेकर कार्यपालक निदेशक और सीएम से भी बातचीत की थी।

 राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ रही है। हालांकि, मौजूदा मरीजों के आधार पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त है, पर तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देख परेशानी कभी भी खड़ी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि, राज्य में सोमवार को 70 मीट्रिक टन यानी 53900 क्यूबिक मीटर के करीब ऑक्सीजन की मांग थी और इसे अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लगातार बढ़ाने को प्रयासरत है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here