जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल तथा सीएमओ कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण….

0
715

पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल तथा सीएमओ कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्साधिकारी से जीआईसी में अब तक लग चुके टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने ऑब्जर्वेशन में बैठे लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम में पहुंचकर फोन के माध्यम से संक्रमित लोगों का हाल-चाल भी जाना।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जीआईसी पौड़ी में 18 से 44 आयुवर्ग हेतु लग रहे टीकाकरण स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी डॉ. पंकज जुयाल को निर्देशित करते हुए कहा टीकाकरण स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना तथा डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए जनपद में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तथा वितरित की गई दवाई कीटों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की फोन के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गांव में कैंप लगाकर कोविड-19 का रैपिड टेस्ट करें तथा ग्राम प्रधान की वीडियो बनाना सुनिश्चित करें। कहा कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें।
एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार तोमर ने बताया कि जनपद में 1933 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जिनमे 33 लोगों को अभी दवाई कीट नहीं मिल पाई है, जिन्हें जल्दी ही दवाई उपलब्ध करा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here