उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मीरजापुर में किया परियोजनाओ का लोकार्पण एंव शिलान्यास…

0
454

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मीरजापुर मे अपने भ्रमण के दौरान जी0आई0सी0 ग्राउण्ड पर विन्ध्याचल मण्डल के लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम की 535 करोड़ रूपये की लागत से कुल 516 परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।  उन्होने कहा कि 15 दिन के अन्दर सभी शिलान्यास शिलापट को कार्य स्थल पर लगाते हुये कार्य प्रारम्भ हो जाना चाहिये तथा साथ ही ’’सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प की भावना को साकार करते हुये आज मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र में विकास को समर्पित एक नया अध्याय लिखा जा रहा हैं। उन्होने कहा कि न सिर्फ मीरजापुर मण्डल मे अपितु गाजीपुर से गाजियाबाद तक सरकार के सुशासन का डंका बज रहा हैं। मा0 उप मुख्यमंत्री ने सभास्थल पर उपस्थित सांसद एवं विधायको द्वारा दिये गये लगभग 100 करोड़ रूपये के कार्य प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये कहा कि जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इसी क्रम मे दुर्गा मोड़ से चुनार राजगढ़ रोड को यदुनाथ सिंह के नाम पर करने की घोषणा किया। सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया कि एक सप्ताह मे नामकरण बोर्ड लग जाये एवं शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाये। इसी क्रम मे विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य के प्रस्ताव पंचायत भवन भाड़ेसर से टांडा फाल रिंग रोड एवं भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के प्रस्ताव अघोली से छन्नौरा पट्टी वेजाव अमिया सरायगाॅव तक चैड़ीकरण तथा सुरियावां से बेलाकूसा घाट सर्वशक्तिधाम चैगना चकिया मार्ग आदि सड़को के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये जल्द ही कार्य के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि प्रत्येक विधानसभावार ग्रामीण सड़को का चैड़ीकरण एवं सौदर्यीकरण पर बल दिया जायें। कोरोना काल मे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो एवं औषधियो की आवश्यकता तथा उपयोगिता के आधार पर एक नये विजन की शुरूआत करते हुये सड़को के किनारे  जमीनो पर गिलोय, पीपल, नीम आदि पौधे लगाकर ’हर्बल मार्ग ’ की अवधारणा पर बल दिया। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के संदर्भ मे कहा कि वृक्षो को लगाये भी और बचाये भी। गंगा मां के पावन तट पर माॅ विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त इस शहर को सभी जनपदवासी साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने मे अपना सहयोग एवं योगदान दें। उन्होने शिक्षा और छात्रो को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि टाप करने वाले छात्रो के घर तक सड़को का निर्माण और उनके नाम पर नामकरण किया जायेगा। इसी तरह खेल को प्रात्साहित करते हुये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम पर सड़कों नामकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर अपने प्राणो की बाजी लगाते हुये देशवासियो की रक्षा करते हुये शहीद जवानो के नाम पर उनके क्षेत्र की सड़को का नाम ’जय हिन्द वीरपथ’ के नाम किया जायेगा। मुख्यमंत्री  कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर सरकार एवं जनता के मध्य सेतु का काम करते हैं। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने सरकार की मानवीय कार्यो का उल्लेख करते हुये कहा कि निःशुल्क राशन वितरण से गरीबो को भर पेट भोजन मिल रहा है ,यह वितरण दीपावली तक अनवरत चलता रहेगा। कृषको के मान -सम्मान मे प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि द्वारा उनका विकास किया जा रहा हैं।  उन्होने कहा कि आज मोदी सरकार मे 85 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार एवं दलाली पर अंकुश लग गया हैं। आज गरीबो को भी पक्का घर, शौचालय, पर्याप्त भोजन एवं सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा हैं। अब सरकार की योजनाये कागजो पर नही अपितु धरातल पर साकार दिखायी देती है। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री रमा शंकर सिंह पटेल, ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज जनपद मे सड़को का जाल बिछा हुआ हैं। आज दूरस्थ क्षेत्रो मे भी सुगमता पूर्वक आवागमन संचालित हैं। मा0 उप मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व मे मीरजापुर की सड़को का कायाकल्प हो रहा हैं। उप मुख्यमंत्री ने ए0 के0 अग्रवाल मुख्य अभियन्ता मीरजापुर क्षेत्र, अधिशाषी अभियन्ता कन्हैया झा एवं लोक निर्माण के विभागीय अधिकारियो से कार्यो की प्रगति के बारे जानकारी ली। उप मुख्यमंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का कोष गाॅव, गरीबो, किसानो, बिजली, पानी, सड़को के लिये हमेशा खुला है और रहेगा। जनसंख्या नियंत्रण पर देश हित में कठोर एवं प्रभावी निणर्य लिये जायेंगें। गलत एवं गुमराह कर धर्मान्तरण करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here