कालाढूंगी में मनाई गयी जिम कार्बेट की 146वीं जयंती …

0
501

नैनीताल-विश्व विख्यात जिम कार्बेट का 146वां जन्म दिन कालाढूंगी व उनके गांव छोटी हल्द्वानी में खुशी के साथ मनाया गया। कार्बेट ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित जन्म दिवस कार्यक्रम में कालाढूंगी कार्बेट संग्रहालय में लगी कार्बेट की प्रतिमा पर रेंजर नंदन सिंह नेगी व पूर्व एस डी ओ शुरेश पंत सैहित समिति अध्यक्ष राजकुमार पांडे आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान जिम कार्बेट द्वारा कालाढूंगी व कार्बेट गांव छोटी हल्द्वानी को दिए गए सहयोग व उनकी सहभागिता के बारे में बताया गया। राजकुमार पांडे ने बताया कि कार्बेट ने हमेशा उन जानवरों का शिकार किया जो आदमखोर थे या फिर कृषकों की फसल को बर्बाद करते थे। कार्बेट एक अंग्रेज होते हुए भी भारत व यहां के लोगों से बहुत प्रेम किया करते थे। कार्बेट ने ही 222 एकड़ भूमि खरीदकर कार्बेट गांव छोटी हल्द्वानी बसाया था। ग्रामीण उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। वही जन्म दिन के अवसर में गणेश कार्की, गणेश मेहरा,इंदर पांडे,मोहन पांडे, वार्डन पूरन सिंह बिष्ट सहित मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here